गाय भैंस का दूध बढ़ाने के घरेलू उपाय

 

दुधारू पशुओं अर्थात गाय और भैंस आदि का दूध बढ़ाने के लिए हमें सदैव हानि रहित उपाय करने चाहिए ताकि दुधारू पशुओं के स्वास्थ्य पर किसी तरह का कोई प्रभाव पड़े और दूध भी अधिक मात्रा में प्राप्त किया जा सके| इस तरह के उपायों को अपनाकर अधिक मात्रा में गुणवत्तापूर्ण दूध प्राप्त कर सकते हैं। हालाँकि इसके लिए सबसे आवश्यक चीज यह है, कि हमें गाय और भैंस के आहार पर भी ध्यान देना चाहिए | इसके साथ-साथ उनके रखरखाव और देखभाल पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। पशुओं का दूध बढ़ाने के घरेलू उपाय इस प्रकार है-

सरसों के तेल और आटे से बना सकते हैं दूध बढ़ाने की दवा

आप घर पर मिलने वाले सरसों के तेल और आटे से भी पशु के दूध देने की क्षमता को बढ़ा सकते हैं। दवा बनाने का तरीका भी काफी सरल है

 

सबसे पहले 200 से 300 ग्राम सरसों का तेल, 250 ग्राम गेहूं का आटा लें। अब दोनों को आपस में मिला लें और फिर शाम के वक्त पशु को चारा और पानी पिलाने के बाद खिला दें। ध्यान रहे की दवा खिलाने के बाद या दवा के साथ में पशु को पानी नहीं देते हैं। ये दवा पशु को 7 से 8 दिनों तक ही खिलानी होती है, इसके बाद इस दवा को बंद कर देना चाहिए।

 

अगर आप भी अपने पशु की सेहत को लेकर चिंतित है, तो बिना किसी देरी के तुरंत ही Animall ऐप पर जाएं और हमारे डॉक्टर से बात करें। इतना ही नहीं आप Animal ऐप को डाउनलोड कर पशु खरीद या बेच भी सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह का कमीशन नहीं देना होता है।

 

भैंस का दूध बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा

मिल्कोजन - 100 टेबलेट

पशुओं में प्राकृतिक रूप से दुग्ध वृद्धि हेतु होम्योपैथीक पशु औषधि

 

मिल्कोजन -100 टेबलेट एक अत्यधि लाभप्रद कारगर होम्योपैथीक पशु औषधि है जो की मादा पशुओं जैसे गाय, भैंस बकरी आदि पशुओं में प्राकृतिक रूप से दूध बढ़ाने में सहायक है | मिल्कोजन पशुओं में पवास में भी कारगर हे तथा इसके उपयोग से टीके की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है | मिल्कोजन पशु के दूध की मात्रा गुणवत्ता दोनों में वृद्धि करता है तथा इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता है |

 

उपयोगिता :

मिल्कोजन पशुओं में प्राकृतिक रूप से दुग्ध वृद्धि करता है |

मिल्कोजन के साथ अतिरिक्त कैल्शियम देने की आवश्यकता नहीं है यह भोजन से ही अधिक कैल्शियम को प्राप्त करने में सहायक है |

मिल्कोजन का कोर्स पूरा होने पर भी दूध कम नहीं पड़ता है | किसी गंभीर बीमारी के कारण यदि दूध कम हो जाता है तो मिल्कोजन कमी दूर करने में सहायक हो कर दुग्ध वृद्धि करता है |

मिल्कोजन, यदि गाय का बच्चा मर जाये और गाय दूध देना बंद कर दे तो मिल्कोजन पशु के दूध को उतरने में सहायक है यदि पशु को हॉर्मोन नहीं दिए गए हों |

मिल्कोजन पशुओं में दूध बढ़ने हेतु सबसे सस्ता सुविधाजनक साधन है |

 


Comments